बीबीसी के सेक्स से जुड़े कार्यक्रम पर विवाद - Zee News हिंदी

बीबीसी के सेक्स से जुड़े कार्यक्रम पर विवाद



 

लंदन : बीबीसी पर जल्द ही प्रसारित होने वाले युवाओं के सेक्स से जुड़े एक कार्यक्रम को लकर अभी से विवाद शुरू हो गया है।
‘संडे एक्सप्रेस’ के अनुसार ‘चेरी हेली: लाइक ए वर्जिन’ नाम का यह कार्यक्रम बीबीसी-3 पर गुरुवार को प्रसारित किया जाने वाला है।

 

टेलीविजन नियामक संस्था मीडियावाच के विविएन पैटिसन ने इस कार्यक्रम को सनकी और भयानक करार देकर इसपर रोक लगाने की मांग की है। इस कार्यक्रम में एक जैज बैंड में शामिल डैन नाम का युवक एक लड़की को कौन्डम दिखा कर सेक्स संबंधी अवस्थाओं के बारे में मजाक करता है।

 

पैटिसन ने कहा है कि उनकी संस्था इस मुद्दे पर बीबीसी से शिकायत दर्ज करने की योजना बना रही है। उनके अलावा पूर्व मंत्री एन्न विडेकोंबे ने भी कहा है कि बीबीसी को यह कार्यक्रम प्रसारित नहीं करना चाहिए। उधर बीबीसी की एक प्रवक्ता ने कहा कि यह कार्यक्रम संगठन के संपादकीय दिशानिर्देशों के अनुकूल है और इसे प्रसारण पूर्व चेतावनी के साथ तय समय पर ही प्रसारित किया जाएगा।  (एजेंसी)

First Published: Sunday, January 8, 2012, 21:18

comments powered by Disqus