Last Updated: Saturday, March 2, 2013, 17:08

लाहौर : पाकिस्तानी राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने पूर्वी शहर की यात्रा के दौरान अपना स्वास्थ्य ठीक नहीं होने के कारण अपने सारे कार्यक्रम रद्द कर दिए।
डॉक्टरों की सलाह पर उन्होंने सारा दिन आराम करते हुए गुजारा ।
राष्ट्रपति की मीडिया दल के सदस्य ने बताया,‘राष्ट्रपति जरदारी अच्छा महसूस नहीं कर रहे हैं। लेकिन उनके स्वास्थ्य के साथ कुछ भी गंभीर नहीं है।’ प्रसिद्ध एटचिसन कॉलेज के स्थापना दिवस समारोह और पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के नेताओं से मिलने का उनका कार्यक्रम निर्धारित था।
जरदारी अपने नए निजी बम रोधी आवास बिलावल हाउस में ठहरे हैं। बहरिया टाउन में उनका यह आवास 25 एकड़ से ज्यादा क्षेत्र में फैला है और उन्हें यह संपत्ति दिग्ग्ज व्यवसायी मलिक रियाज हुसैन ने कथित तौर पर भेंट की है।
नाम न बताने की शर्त पर पीपीपी के एक नेता ने कहा कि अमेरिकी प्रतिबंध की चेतावनी के बावजूद साढ़े सात अरब अमेरिकी डॉलर की पाकिस्तान ईरान गैस पाइपलाइन परियोजना पर आगे बढने के अपने फैसले के बाद राष्ट्रपति बेहद दबाव में थे। (एजेंसी)
First Published: Saturday, March 2, 2013, 17:08