बीमारी के बाद पहली बार दिखीं महारानी एलिजाबेथ द्वितीय, चेहरे पर थी मुस्कान

बीमारी के बाद पहली बार दिखीं महारानी एलिजाबेथ द्वितीय, चेहरे पर थी मुस्कान

बीमारी के बाद पहली बार दिखीं महारानी एलिजाबेथ द्वितीय, चेहरे पर थी मुस्कानलंदन : ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय कई दिनों तक बीमार रहने के बाद आज एक समारोह में सार्वजनिक रूप से नजर आईं और उस वक्त उनके चहरे पर चिर-परिचित मुस्कान थी।

यहां 86 साल की महारानी लंदन के ट्यूब :मेट्रो सेवा: के 150 साल पूरा होने से जुड़े जश्न में शामिल हुईं। उनके साथ गर्भवती केट मिडलेटन और महारानी के पति प्रिंस फिलिप भी मौजूद थे।

इस मौके पर शाही परिवार के लोगों ने स्टेशन के कर्मचारियों से मुलाकात की।

पिछले सप्ताह आंत्रशोथ के लक्षण दिखने के बाद उनके आधिकारिक कार्यक्रमों को रद्द कर दिया गया था। उन्हें तीन मार्च को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा था। अगले महीने वह 87 साल की हो जाएंगी। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, March 20, 2013, 21:15

comments powered by Disqus