बुगती हत्याकांड : पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति मुशर्रफ गिरफ्तार

बुगती हत्याकांड : पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति मुशर्रफ गिरफ्तार

बुगती हत्याकांड : पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति मुशर्रफ गिरफ्तारइस्लामाबाद : पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ को बालूच नेता नवाब अकबर बुगती की हत्या के मामले में बलूचिस्तान पुलिस ने औपचारिक तौर से गिरफ्तार कर लिया है। यह जानकारी डॉन न्यूज ने गुरुवार को दी। मुशर्रफ की गिरफ्तारी के बाद आतंक निरोधी न्यायालय ने उन्हें दो सप्ताह की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

मुशर्रफ इस हिरासत के दौरान इस्लामाबाद के चाक शहजाद गांव में स्थित अपने फार्महाउस में ही रहेंगे, जिसे पूर्व में उप-कारा घोषित किया गया था। बलूचिस्तान के नेता बुगती की तत्कालीन राष्ट्रपति एवं सेना प्रमुख मुशर्रफ के आदेश पर हुई सैन्य कार्रवाई के दौरान 26 अगस्त 2006 को एक गुफा में हत्या कर दी गई थी। बुगती ने प्रांतीय स्वायत्ता और बलुचिस्तान के प्राकृतिक संसाधनों के लाभ की उचित साझेदारी के लिए एक हथियारबंद अभियान शुरू किया था। (एजेंसी)

First Published: Thursday, June 13, 2013, 14:05

comments powered by Disqus