Last Updated: Wednesday, August 22, 2012, 08:49
कोलंबो: श्रीलंका में फ्रांस के तीन पर्यटकों को छह महीने के निलंबित जेल की सजा सुनाई गई है । उनमें से एक महिला पर्यटक को छुट्टियों के दौरान खींची गई फोटो में बुद्ध की प्रतिमा को चूमते देखा गया जिसके बाद उन्हें सजा सुनाई गई।
पुलिस ने कहा कि तीनों (दो महिलाएं और एक पुरुष) ने कैंडी में बुद्ध की प्रतिमा को अपवित्र करने का अपना दोष मान लिया और प्रत्येक को 11-11 डॉलर का जुर्माना भी किया गया ।
पुलिस ने गाले में मजिस्ट्रेट के समक्ष कहा कि महिला ने प्रतिमा को चूमा जबकि पुरुष ने बुद्ध की भंगिमा की नकल करने की कोशिश की जिससे देश में बौद्ध लोगों की भावनाएं आहत हुईं । (एजेंसी)
First Published: Wednesday, August 22, 2012, 08:49