बुल्गारिया की संसद पर टमाटर फेंकने वाले को जेल

बुल्गारिया की संसद पर टमाटर फेंकने वाले को जेल

मॉस्को: बुल्गारिया में संसद की इमारत पर टमाटर फेंकने वाले एक शख्स को दो साल जेल की सजा सुनाई गई है। उसने देश में बड़े पैमाने पर फैले भ्रष्टाचार का विरोध करते हुए ऐसा किया। समाचार एजेंसी सोफिया ने अपनी रपट में बताया कि निकोलई कोलेव (61 वर्ष) ने हाल ही में संसद, राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, उच्चतम न्यायिक परिषद और बुल्गारियाई राष्ट्रीय टेलीविजन और रेडियो को पत्र भेजकर उनकी इमारतों पर टमाटर फेंकने की चेतावनी दी थी। उसने पत्र में लिखा था कि वह देश में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार, अपराध और मीडिया की स्वतंत्रता की कमी के लिए उन सभी को जिम्मेदार मानता है।

समाचार एजेंसी आरआईए नोवोस्ती के अनुसार कोलेव ने पत्र में इमारतों पर टमाटर फेंकने की तारीख और समय (मंगलवार, सुबह 10 बजे) भी बताया था।

कोलेव जिस वक्त पहली इमारत पर टमाटर फेंकने पहुंचा, तो उसे वहां 40 पुलिस वाले मिले। पहला टमाटर फेंकते ही उसे गिरफ्तार कर लिया गया। (एजेंसी)

First Published: Thursday, November 22, 2012, 11:26

comments powered by Disqus