बुश के विमान की आपात लैंडिंग की जांच करेगा FAA---George W Bush

बुश के विमान की आपात लैंडिंग की जांच करेगा FAA

बुश के विमान की आपात लैंडिंग की जांच करेगा FAAह्यूस्टन : अमेरिका का विमानन प्राधिकरण उस निजी विमान के आपात स्थिति में उतरने के मामले की जांच करेगा जिसमें पूर्व राष्ट्रपति जॉर्ज डब्ल्यू बुश सवार थे।

संघीय विमानन प्रशासन (एफएए) की प्रवक्ता हॉली बेकर ने बताया कि कल रात ‘गल्फस्ट्रीम-4’ को लुइसविले अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर आपात स्थिति में उतारा गया था क्योंकि विमान के कॉकपिट में धुंए की गंध की शिनाख्त की गई थी। अब एफएए इसकी जांच करेगा।

यह विमान फिलाडेल्फिया अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से डलास लव फीर्ल्ड हवाई अड्डे जा रहा था। बुश के प्रवक्ता फ्रेडी फोर्ड ने कहा कि विमान के आपात स्थिति में उतरने के कुछ देर बाद पूर्व राष्ट्रपति सुरक्षित डलास स्थित अपने घर पहुंच गए। (एजेंसी)

First Published: Monday, June 17, 2013, 14:10

comments powered by Disqus