`बुश सीनियर के चलते अमेरिका उदार और सभ्‍य राष्ट्र`

`बुश सीनियर के चलते अमेरिका उदार और सभ्‍य राष्ट्र`

`बुश सीनियर के चलते अमेरिका उदार और सभ्‍य राष्ट्र` वाशिंगटन : अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कहा है कि अमेरिका अपने पूर्व राष्ट्रपति जार्जएच डब्ल्यू बुश के कारण एक उदार और सभ्‍य राष्ट्र है जिन्होंने देश में स्वयंसेवकों के और समाज सेवा के राष्ट्रीय आंदोलन की अगुवाई की थी।

ओबामा ने व्हाइट हाउस में प्वाइंट्स आफ लाइट फाउंडेशन को सम्मानित करने के लिए आयोजित एक समारोह में अमेरिका के 41वें राष्ट्रपति की सराहना की। इस गैर सरकारी संगठन की स्थापना सीनियर बुश ने 1990 में स्वयंसेवकों को प्रोत्साहित करने के लिए की थी।

ओबामा ने कहा कि हम सभी की ओर से, मैं केवल यह कहना चाहता हूं कि हम आपकी वजह से निश्चित रूप से एक उदार और सभ्‍य राष्ट्र हैं। हम इसके लिए आपका जितना आभार जताएं, वह कम है। अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि हमारा देश, विश्व में एक बेहतर और मजबूत ताकत है क्योंकि हम ऐसे लोग हैं जो सेवा करते हैं। और इसके लिए हमें राष्ट्रपति बुश और उनकी धर्मपत्नी बारबरा का आभार जताना चाहिए जो अपने पति की तरह सेवा के प्रति प्रतिबद्ध हैं और अपना पूरा जीवन उन्होंने इसमें लगाया है। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, July 16, 2013, 14:55

comments powered by Disqus