बुशेहर परमाणु संयत्र से विकिरण का खंडन

बुशेहर परमाणु संयत्र से विकिरण का खंडन

तेहरान : ईरान ने मीडिया की उन खबरों को आधारहीन बताया है, जिनमें पिछले हफ्ते आए भूकंप के कारण बुशेहर परमाणु विद्युत संयत्र (एनपीपी) से विकिरण की संभावना जताई गई थी। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने ईरानी परमाणु ऊर्जा संगठन (एईओआई) के उपप्रमुख मोहम्मद अहमदियन के हवाले से रविवार को कहा कि बुशेहर परमाणु ऊर्जा संयत्र का इस तरह निर्माण किया गया है कि वह रिक्टर पैमाने पर आठ तीव्रता का भूकंप झेल सकता है।

उन्होंने कहा कि बुशेहर एनपीपी का डिजायन सर्वाधिक उन्नत और कड़े अंतर्राष्ट्रीय नियमों पर आधारित है। इस सिलेसिले में खाड़ी सहयोग परिषद (जीसीसी) के अधिकारियों और विशेषज्ञों की एक आपात बैठक रविवार को रियाद में हुई थी। इसमें ईरान के बुशेहर प्रांत में 6.1 तीव्रता के आए भूकंप के नतीजों पर चर्चा की गई थी। इस भूकंप में 37 लोगों की मौत हुई थी।

बैठक के बाद जीसीसी के अधिकारियों ने अपने जारी बयान में ईरान से परमाणु प्रतिष्ठानों की सुरक्षा सुनिश्चित कराने की गुहार लगाई थी। उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी (आईएईए) से बुशेहर संयत्र में विकिरण के संभावित रिसाव की छानबीन करने का भी आह्वान किया था। अहमदियन ने कहा कि हाल के भूकंप का केंद्र बुशेहर संयत्र से 100 किलोमीटर दूर स्थित था। स्वाभाविक है कि भूकंप बुशेहर एनपीपी के लिए कोई समस्या नहीं पैदा करेगा। (एजेंसी)

First Published: Monday, April 15, 2013, 19:37

comments powered by Disqus