Last Updated: Wednesday, December 19, 2012, 14:47
वाशिंगटन : लीबिया के बेंगाजी में अमेरिकी दूतावास पर 11 सितम्बर को हुए हमले की जांच की रिपोर्ट में विदेश विभाग में उच्च स्तर पर खामियों का जिक्र किया गया है। हमले में लीबिया में अमेरिका के राजदूत जे. क्रिस्टोफर स्टीवेंस सहित चार लोग मारे गए थे। राष्ट्रपति चुनाव में डेमोक्रेट उम्मीदवार व मौजूदा राष्ट्रपति बराक ओबामा के रिपब्लिकन प्रतिद्वंद्वी ने इसे राष्ट्रीय सुरक्षा का बड़ा मुद्दा बनाने की मांग की थी।
रिपोर्ट में कहा गया, `अमेरिकी विदेश विभाग के दो ब्यूरो में उच्च स्तर पर नेतृत्व एवं प्रबंधन में खामियां थीं, जिसके कारण बेंगाजी में विशेष सुरक्षा मिशन हमले से निपटने में सक्षम नहीं हो पाया। हमले से पहले किसी तरह का विरोध-प्रदर्शन नहीं हुआ था, जिसके कारण उसकी व्यापकता तथा तीव्रता का पता नहीं चल पाया।`
रिपोर्ट में बेंगाजी में हमले के दिन कूटनीतिक सुरक्षा ब्यूरो में सुरक्षा कर्मियों की कम संख्या का भी जिक्र किया है, जबकि बेंगाजी में विशेष मिशन ने पूर्व में अतिरिक्त सुरक्षाकर्मियों के लिए कई बार अनुरोध किया था। जवाबदेही समीक्षा बोर्ड ने इस मामले की जांच इसी सप्ताह पूरी की है और जांच रिपोर्ट की एक प्रति विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन को समीक्षा के लिए सौंपी है।
रिपोर्ट का गोपनीय संस्करण मंगलवार दोपहर विदेश मंत्रालय से सम्बंधित समितियों के सदस्यों तथा कर्मियों को कैपिटल हिल में दिया गया, जबकि इसके कुछ अंश मंगलवार रात को जारी किए गए। विदेश विभाग की प्रवक्ता विक्टोरिया नूलैंड ने मंगलवार को संवाददाताओं से कहा कि हिलेरी ने कांग्रेस के सदस्यों को पत्र लिखा है, जो रिपोर्ट के साथ कैपिटल हिल भेजा जाएगा। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, December 19, 2012, 14:47