बेटे पर 10 करोड़ पाउंड का मुकदमा - Zee News हिंदी

बेटे पर 10 करोड़ पाउंड का मुकदमा




लंदन : ब्रिटेन में एक 84 वर्षीय सिख ने ब्रिटेन के सबसे धनी लोगों में से एक अपने बेटे के खिलाफ होटल व्यवसाय को अपने कब्जे में करने और उन्हें और उनकी पत्नी को सड़क पर आने के लिए मजबूर करने के खिलाफ 10 करोड़ पाउंड के हर्जाने का दावा करते हुए मुकदमा दायर किया है।

 

डेली एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक रेडिसन एडवार्डियन होटल के अध्यक्ष जसमिंदर सिंह (60) परिवार के साथ संपत्ति बांटने की सिख परंपरा का उल्लंघन करने और अपने अभिभावकों को उनके करोड़ों पाउंड से व्यवसाय से अलग करने के अरोपी हैं।

 

उनके पिता बाल मोहिन्दर सिंह हाई कोर्ट में यह मुकदमा जीत जाते हैं तो वह 41.5 करोड़ पाउंड की संपत्ति में एक तिहाई के हिस्सेदार होंगे।

 

मोहिन्दर सिंह ने बुधवार को मध्य लंदन की एक अदालत में अपने बयान में कहा कि वह और उनकी पत्नी ‘इस बात से बहुत शर्मिंदा हैं कि जसमिंदर ने उनकी सांस्कृतिक परंपरा की अवहेलना की है।

 

उन्होंने कहा कि परिवार की संयुक्त संपति पर आधारित व्यवसाय का आधार पूरी दुनिया में फैले सिख और हिन्दू परंपरा है।

 

उन्होंने कहा, जसमिंदर के लिए उस परंपरा की अवहेलना करना और पूरी संपत्ति पर स्वयं दावा करना समुदाय को अचंभित कर रहा है। यही वजह है कि उसकी मां और मैं शर्मिंदा हैं।  (एजेंसी)

First Published: Thursday, February 23, 2012, 18:51

comments powered by Disqus