बेनगाजी का वायु क्षेत्र आशंकाओं के चलते बंद

बेनगाजी का वायु क्षेत्र आशंकाओं के चलते बंद

त्रिपोली : लीबिया के दूसरे शहर बेनगाजी में सुरक्षा कारणों से वायु यातायात निलंबित कर दिया गया है। इस हफ्ते शहर के अमेरिकी वाणिज्य दूतावास पर हुए हमले में अमेरिकी राजदूत मारा गया था।

हवाई अड्डा सूत्रों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा, हमें बृहस्पतिवार शाम को यह आदेश मिला किया सुरक्षा कारणों से सभी उड़ानों को फौरन निलंबित कर दिया जाए।

बेनगाजी में मंगलवार को अमेरिकी राजदूत क्रिस स्टीवंस और तीन अन्य अमेरिकियों की वाणिज्य दूतावास के बाहर भीड़ ने मार डाला था। भीड़ अमेरिका में निर्मित कथित इस्लाम विरोधी फिल्म का विरोध कर रही थी। (एजेंसी)

First Published: Friday, September 14, 2012, 16:16

comments powered by Disqus