Last Updated: Saturday, June 15, 2013, 16:34
बेनगाजी झड़पों में तीन लीबियाई सैनिकों की मौत : सेना
बेनगाजी (लीबिया) : पूर्वी बंदरगाह शहर बेनगाजी में विशेष बलों और हथियारबंद कार्यकर्ताओं के बीच झड़प में कम से कम तीन लीबियाई सैनिकों की मौत हो गई। एक सप्ताह पहले हुई झड़पों में तीस से भी ज्यादा लोगों के मारे जाने के बाद शहर में अब दोबारा तनाव हो जाने पर लीबियाई सेना के अंतरिम नेता ने ‘खूनी खेल’ के खतरे की चेतावनी दी है। एएफपी के एक पत्रकार और प्रत्यक्षदर्शी ने खबर दी कि आज सुबह विशेष बलों के मुख्यालय के पास भारी गोलीबारी और विस्फोटों की आवाजें सुनी गईं। यह स्थान सिटी सेंटर से ज्यादा दूर नहीं है।
विशेष बलों के फेसबुक पेज पर कहा गया कि उसके सदस्यों और एक गैरकानूनी समूह के बीच हल्की गोलीबारी और रॉकेट हमले हुए जिसमें उसके दो लड़ाके घायल हो गए। कुछ देर बाद विशेष बलों की ओर से उसके तीन सदस्यों की तस्वीरें पोस्ट की गईं और घोषणा की गई कि ‘देश की वैधता की साहस और सम्मान के साथ रक्षा करते हुए’ ये लोग मारे गए। इन झड़पों से कुछ ही घंटे पहले दर्जनों प्रदर्शनकारियों ने कल शाम बेनगाजी स्थित बेस से पूर्व विरोधी लड़ाकों की ब्रिगेड को खदेड़ दिया।
लीबियाई सेना के एक अधिकारी ने कहा कि प्रदर्शनकारियों ने बैरकों की ओर जाने से पहले ‘पहली पैदल सेना’ की ब्रिगेड के दो वाहन जला दिए थे। प्रदर्शनकारियों द्वारा कब्जा जमा लिए जाने पर ब्रिगेड को मुख्यालय छोड़ना पड़ा।
मौके पर मौजूद एक प्रत्यक्षदर्शी ने कहा कि कुछ प्रदर्शनकारी हथियारों से लैस थे। प्रदर्शनकारियों ने हवा में गोलियां चलाईं और बैरक की बाहरी दीवार पर रॉकेट संचालित ग्रेनेड छोड़ा। हालांकि इससे कोई भी घायल नहीं हुआ।
इस ब्रिगेड का गठन उन पूर्व विरोधी लड़ाकों ने किया था, जिन्होंने वर्ष 2011 में मोअम्मर कज्जाफी की सत्ता को उखाड़ फेंकने में मदद की थी। ब्रिगेड का कहना है कि उसे अपने लिए आदेश रक्षा मंत्रालय से मिलते थे।
पहले हमले के बाद सेना के अंतरिम प्रमुख सलेम अल-कोनिदी ने अल-असीमा टीवी चैनल पर देर शुक्रवार को कहा, ‘अगर विशेष बलों पर हमला किया जाता है तो वहां बहुत रक्तपात होगा।’ ‘बेनगाजी में प्रलय सरीखा माहौल हो सकता है।’ उन्होंने कहा कि वे इस बारे में नहीं जानते कि हमले के पीछे कौन था या उसका उद्देश्य क्या था। लेकिन उन्होंने शहर के वरिष्ठ और उच्च पदाधिकारियों से अपील की कि वे तनाव को कम करने की कोशिश करें।
कोनिदी पिछले रविवार इस्तीफा देने वाले जनरल यूसेफ अल-मंगोउश के बाद अंतरिम प्रमुख बने हैं। यूसेफ ने बेनगाजी में हुई लड़ाई में 31 लोगों के मारे जाने और दर्जनों के घायल हो जाने के एक दिन बाद इस्तीफा दे दिया था। (एजेंसी)
First Published: Saturday, June 15, 2013, 16:30