Last Updated: Wednesday, September 19, 2012, 09:42

वाशिंगटन : अमेरिका की विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन ने कहा है कि पिछले सप्ताह बेनगाजी में अमेरिकी वाणिज्य दूतावास पर हुए हमले की ऐसी कोई खुफिया सूचना पहले से नहीं थी जिस पर कार्रवाई की जा सके । इस हमले में लीबिया में अमेरिकी राजदूत सहित चार अमेरिकी मारे गए थे ।
हिलेरी ने कल यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि हमेशा की तरह हमने 11 सितंबर से पहले विदेशों में स्थित अपने सभी मिशनों की सुरक्षा का आकलन किया था । राष्ट्रीय खुफिया निदेशक के कार्यालय ने कहा है कि हमारे पास बेनगाजी में अपने वाणिज्य दूतावास पर हमले की ऐसी कोई खुफिया सूचना पहले से नहीं थी जिस पर कार्रवाई की जा सके ।
उन्होंने कहा कि इस हमले के बाद अमेरिका अपने सुरक्षा हालात की समीक्षा कर रहा है और विश्वभर में अपने नागरिकों, वाणिज्य दूतावास और दूतावासों की सुरक्षा के लिये कदम उठा रहा है ।
हिलेरी ने कहा कि अमेरिका अन्य देशों के साथ मिलकर अपनी सुरक्षा जरूरतों से उन्हें अवगत करा रहा है । उन्होंने कहा कि अमेरिका बेनगाजी हमले के दोषियों को न्याय के कटघरे में लाने के लिये लीबिया सरकार के साथ मिलकर काम कर रहा है ।
अमेरिकी विदेश मंत्री ने कहा, ‘‘लीबिया के अंदर जांच में एफबीआई शामिल हो गई है । हम तब तक चैन से नहीं बैठेंगे जब तक कि इस हमले की साजिश रचने वाले लोगों को पकड़कर उन्हें दंडित नहीं कर दिया जाता ।’’ (एजेंसी)
First Published: Wednesday, September 19, 2012, 09:42