Last Updated: Sunday, January 8, 2012, 15:30
इस्लामाबाद : अपनी पत्नी के हत्या के मामले की धीमी प्रक्रिया से गुस्साए पाकिस्तानी राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने परवेज मुशर्रफ के खिलाफ कार्रवाई करने में नाकाम रहने के लिए न्यायपालिका पर सवाल उठाए हैं जबकि बेनजीर भुट्टों ने कहा था कि अगर उनकी हत्या होती है तो इसके लिए पूर्व सैन्य शासक जिम्मेदार होंगे।
जियो टीवी के साथ एक साक्षात्कार में राष्ट्रपति ने अक्टूबर 2007 में अपनी पत्नी द्वारा अमेरिकी पत्रकार और मित्र मार्क सिएगल को भेजे गए एक ईमेल का हवाला दिया जिसमें उन्होंने कहा कि अगर उनकी हत्या होती है तो इसके लिए पूर्व सैन्य शासक जिम्मेदार होंगे।
जरदारी ने कहा, वह जिम्मेदार होंगे, वह प्राथमिकी का हिस्सा हैं। न्यायाधीश उनके खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं कर रहे ? (एजेंसी)
First Published: Monday, January 9, 2012, 00:37