Last Updated: Thursday, November 17, 2011, 04:53
वेटिकन सिटी : कपड़ा कंपनी बेनेटन ने पोप बेनेडिक्ट 16 वें और मिस्र के एक प्रमुख इमाम को एक दूसरे के होठों पर चुंबन करते हुए दिखाने वाले एक विज्ञापन को विरोध के बाद वापस ले लिया। वेटिकन ने इसे ‘अस्वीकार्य’ बताते हुए इसकी निंदा की थी।
बेनेटन ने कहा था कि यह ‘अनहेट’ (नफरत दूर करने वाला) अभियान शुरू किया गया जिसका उद्देश्य सहिष्णुता और वैश्विक प्रेम को बढ़ावा देना है। अभियान के तहत फर्जी तस्वीरों में अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा और वेनेजुएला के ह्यूगो शावेज तथा इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और फिलस्तीनी राष्ट्रपति मेहमूद अब्बास सहित आधा दर्जन राजनेताओं को एक दूसरे के होठों पर चुंबन करते हुए दिखाया गया है।
पोप से संबंधित विज्ञापन कंपनी की वेबसाइट पर दिन भर था, लेकिन वेटिकन के विरोध के बाद बेनेटन कंपनी ने इसे अपनी साइट से हटा दिया।
(एजेंसी)
First Published: Thursday, November 17, 2011, 13:46