बेरा को चुनाव के लिए मिली अहम जिम्मेदारी

बेरा को चुनाव के लिए मिली अहम जिम्मेदारी

वाशिंगटन : अमेरिका में भारतीय मूल के कांग्रेस सदस्य एमी बेरा को डेमोक्रेटिक पार्टी ने 2014 के कांग्रेस के चुनाव के मद्देनजर प्रवासियों के बीच पहुंच बनाने की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी है। पेशे से फिजीशियन 48 वर्षीय बेरा ‘न्यू अमेरिका काउंसिल’ में दो पीठों में से एक के प्रमुख हैं। दूसरी पीठ के अध्यक्ष कांग्रेस सदस्य कीथ एलिसन हैं।

‘न्यू अमेरिका काउंसिल’ प्रवासियों और अमेरिका में आए नए लोगों तक डेमोक्रेटिक पार्टी की पहुंच बनाने के प्रयासों का नेतृत्व करेगी। यह पूरी तैयारी 2014 में होने वाले कांग्रेस के चुनाव के मद्देनजर की जा रही है। ‘डेमोक्रेट कांग्रेसनल कैंपेन कमिटी’ :डीसीसी: के अध्यक्ष स्टीव इस्राइल ने चुनाव की तैयारियों के बारे में बताया। (एजेंसी)

First Published: Thursday, March 21, 2013, 18:49

comments powered by Disqus