Last Updated: Friday, January 4, 2013, 08:46

वाशिंगटन: कैलोफोर्निया से भारतीय मूल के अमेरिकी चिकित्सक आमी बेरी और इराक युद्ध में शामिल हो चुकी हवई की तुलसी गब्बार्ड ने प्रतिनिधि सभा के नये सदस्यों के रूप में शपथ लेकर एक इतिहास रचा।
बेरा प्रतिनिधिसभा के लिए निर्वाचित होने वाले तीसरे भारतीय अमेरिकी हैं। इससे पहले 1950 में दलीप सिंह सौंध एवं वर्ष 2005 में बॉबी जिंदल इस सदन के लिए चुने गए थे।
तुलसी गब्बार्ड कांग्रेस चुनाव जीतने वाली अब तक की पहली हिंदू हैं। दोनों ही डेमोक्रेटिक पार्टी से हैं। बेरा ने अपने परिवार के सदस्यों की मौजूदगी में शपथ ली। तुलसी के शपथ लेने के दौरान पूरे अमेरिका से कई जाने माने हिंदू अमेरिकी उपस्थित थे। (एजेंसी)
First Published: Friday, January 4, 2013, 08:46