Last Updated: Tuesday, December 13, 2011, 16:39
ब्रूसेल्स : बेल्जियम के पूर्वी शहर लीज में हथगोला हमले में मंगलवार को 4 लोगों की मृत्यु हो गई और कम से कम 10 लोग घायल हो गए। बेल्जियन मीडिया ने बताया कि मरने वाले दो लोगों में से समझा जाता है कि एक हमलावर है। वह करीब 40 साल का है।
खबरों में बताया गया कि स्थानीय समयानुसार करीब साढ़े बारह बजे एक व्यक्ति ने व्यस्त व्यापारिक चौराहे प्लेस सेंट लैंबर्ट में एक बस पड़ाव पर कई ग्रेनेड फेंके। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि चार विस्फोट और गोलीबारी की आवाज सुनाई पड़ी। लीज अधिकारियों को किए गए फोन कॉल का तत्काल जवाब नहीं मिला है।
(एजेंसी)
First Published: Tuesday, December 13, 2011, 22:20