Last Updated: Wednesday, December 14, 2011, 07:02
बेल्जियम : बेल्जियम में एक व्यक्ति ने भीड़ भरे एक चौराहे पर लोगों पर तीन हथगोले फेंके और गोलियां चलाईं जिसमें पांच लोग मारे गए और 122 अन्य घायल हो गए।
कल हुई इस वारदात में मरने वालों में 18 माह का एक बच्चा और हमलावर भी शामिल है। अधिकारियों ने कहा कि हमले के कारणों का पता नहीं चल सका है। हमलावर की पहचान 33 वर्षीय नोर्डिने अम्रानी के रूप में हुई है।
अम्रानी का इतिहास हथियार और नशीले पदार्थों से संबंधित अपराधों का रहा है और वह कई बार जेल जा चुका था।
बेल्जियम के प्रधानमंत्री ने कहा कि यह हमला आतंकवाद से संबंधित नहीं है। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, December 14, 2011, 19:32