Last Updated: Monday, September 3, 2012, 08:58
लीमा : एक महिला को जब अपने दोस्त की बेवफाई का पता चला तो उसने रसोई घर में प्रयुक्त किए जाने वाले चाकू से उसका लिंग काट डाला और उसे शौचालय में फेंक दिया।
स्थानीय मीडिया की खबर में कहा गया है कि जूलिया मुनोज हुआमन (41) ने माना कि ईर्ष्यावश उसने रामोन एरियास (46) का लिंग काट डाला। यह घटना कल लीमा के समीप स्थित ब्रेना में हुई। सुरक्षा बलों ने जूलिया को गिरफ्तार कर लिया है।
एक खबर में कहा गया है कि दर्द से बेहाल एरियास को अस्पताल ले जाया गया और आईसीयू में भर्ती कराया गया है।
First Published: Monday, September 3, 2012, 08:58