बॉन सम्मेलन में भाग नहीं लेगा पाक - Zee News हिंदी

बॉन सम्मेलन में भाग नहीं लेगा पाक



लाहौर : नाटो हमले के विरोध में पाकिस्तान ने अफगानिस्तान के मुद्दे पर आयोजित किए जाने वाले आगामी बान सम्मेलन का बहिष्कार करने का फैसला किया है। प्रधानमंत्री युसुफ रजा गिलानी की अध्यक्षता में मंगलवार दोपहर लाहौर के गवर्नर हाउस में हुई केबिनेट की तीन घंटे तक चली विशेष बैठक में यह फैसला किया गया कि पांच दिसंबर को जर्मनी के बान शहर में होने वाले इस महत्वपूर्ण सम्मेलन में पाकिस्तान भाग नहीं लेगा।

 

बैठक में केबिनेट की रक्षा समिति द्वारा हमले के बाद नाटो के तमाम आपूर्ति मार्ग बंद करने और अमेरिका से शम्सी हवाई अड्डा 15 दिन के भीतर खाली करने के लिए कहने के फैसले का भी अनुमोदन किया गया।

पाकिस्तान देश की दो सैन्य सीमा चौकियों पर नाटो विमानों के हमले से खासा नाराज है और इस घटना से अमेरिका के साथ उसके रिश्तों में दरार आ गई है। पाकिस्तान सेना का कहना है कि पिछले तीन वर्ष के दौरान नाटो हमलों में कुल 72 सैनिकों की मौत हुई है। गिलानी ने कल कहा कि ताजा हमले के बाद अमेरिका के साथ पाकिस्तान के रिश्ते सामान्य नहीं रह पाएंगे।

समाचार चैनलों के अनुसार गिलानी ने आज की केबिनेट बैठक में कहा कि सबकी जिंदगी कीमती होती है और पाकिस्तान के लोग इज्जत और सम्मान से जीना चाहते हैं। उन्होंने हर कीमत पर देश की सरहदों की हिफाजत करने का प्रण लिया।

First Published: Tuesday, November 29, 2011, 20:21

comments powered by Disqus