Last Updated: Tuesday, May 15, 2012, 07:54
वॉशिंगटन : एक न्यूज पोर्टल की रिपोर्ट में कहा गया है कि अमेरिका के लुसियाना प्रांत के भारतीय-अमेरिकी गवर्नर बॉबी जिंदल की अपनी रिपब्लिकन पार्टी की ओर से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार मिट्ट रोमनी के साथ उप-राष्ट्रपति पद की दावेदारी के लिए चुने जाने की बेहतर संभावनाएं हैं।
न्यूज पोर्टल मुताबिक, उप-राष्ट्रपति पद की बाबत जारी अटकलों के खेल में देश के पहले भारतीय-अमेरिकी गवर्नर थोड़े कमजोर पड़ सकते हैं लेकिन पद की दावेदारी के लिए उनके चुने की संभावनाएं काफी बेहतर हैं। इस साल फरवरी महीने में रोमनी की दावेदारी का समर्थन करने वाले उटा प्रांत के गवर्नर गैरी हर्बर्ट ने कहा, जहां तक योग्य लोगों की बात है तो वह निश्चित तौर पर अंतिम सूची में हैं जो गवर्नर रोमनी का पूरक हो सकता है।
हालांकि, दूसरी दफा गवर्नर के तौर पर काम कर रहे जिंदल ने खुद ही उप-राष्ट्रपति बनने की अपनी किसी चाहत से इंकार किया है। पिछले कुछ हफ्तों में जिंदल ने कई बार आधिकारिक तौर पर कहा है कि वह फिलहाल लुसियाना के गवर्नर पद से जुड़े अपने कामकाज पर पूरा ध्यान दे रहे हैं।
हर्बर्ट ने पोर्टल को बताया, गवर्नर रोमनी की खास बात चीजें बदलकर रख देने की उनकी काबिलियत है, चाहे उटा में ओलंपिक की बात हो या गवर्नर के तौर पर मैसेच्युसेट्स को बदलने की बात हो, या व्यापार को घाटे से मुनाफे का सौदा बनाने की बात हो, निश्चित तौर पर यह उनके प्लैटफॉर्म का बड़ा हिस्सा होने जा रहा है और लुसियाना के गवर्नर के तौर पर बॉबी ने भी ऐसा किया है।
पोर्टल ने कहा कि साल 2009 में ओबामा के ‘स्टेट ऑफ दि यूनियन’ संबोधन के तुरंत बाद जिंदल की ओर से राष्ट्र को संबोधित किए जाने की घटना रोमनी के साथ दावेदारी के लिए उनके चुने जाने में कोई अहम भूमिका नहीं निभाएगी। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, May 15, 2012, 13:24