बॉबी जिंदल दुर्घटना में बाल-बाल बचे

बॉबी जिंदल दुर्घटना में बाल-बाल बचे

वाशिंगटन : भारतीय मूल के अमेरिकी एवं लुसियाना प्रांत के गवर्नर बॉबी जिंदल एक सड़क दुर्घटना में बाल-बाल बच गए। जिंदल (41) बैटन रग में अपने बेटे के फुटबॉल मैच को देखने के बाद घर लौट रहे थे तभी रास्ते में एक ट्रक ने उनकी एसयूवी को बगल से टक्कर मार दी।

लुसियाना प्रांतीय पुलिस के मुताबिक यह दुर्घटना कल शाम ओकाहोमा मार्ग के पास निकोलसन ड्राइव पर हुई।

कैप्टन डग केन ने बताया कि डिब्बे की ट्राली वाले एक ट्रक ने प्रांतीय पुलिस के दो वाहनों के आगे से गलत तरीके से यूटर्न लिया। केन के मुताबिक गवर्नर जिंदल अपने काफिले की पहली एसयूवी में सवार थे जिसे ट्रक से बगल से टक्कर लग गई। खबर के मुताबिक इसके बाद दूसरी एसयूवी ने एक खंभे को टक्कर मार दी।

गवर्नर के कार्यालय से जारी एक बयान में बताया गया है कि इस दुर्घटना में गवर्नर को कोई चोट नहीं आई और वह लुसियाना पुलिस के शुक्रगुजार हैं जो प्रत्येक दिन उनकी और उनके परिवार को सुरक्षित रखती है।

जिंदल किसी अमेरिकी प्रांत के भारतीय मूल के प्रथम गवर्नर हैं। वह अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के मुखर आलोचक हैं और उन्हें रिपब्लिकन पार्टी से 2016 के राष्ट्रपति चुनाव के उम्मीदवार के तौर पर देखा जा रहा है। (एजेंसी)

First Published: Monday, March 18, 2013, 15:08

comments powered by Disqus