Last Updated: Sunday, October 23, 2011, 12:22

वॉशिंगटन : अमेरिका के लूसियाना प्रांत के भारतीय मूल के गवर्नर बॉबी जिंदल फिर से चार वर्षों के लिए निर्वाचित हुए हैं। रिपब्लिकन उम्मीदवार जिंदल ने नौ विपक्षी प्रत्याशियों के खिलाफ आसान जीत दर्ज की।
सीएनएन के मुताबिक 40 साल के जिंदल ने 66 फीसदी मत हासिल करके अगले चार साल तक के लिए फिर से गवर्नर की कुर्सी पर काबिज हो गए। उनके पहले से ही जीतने की संभावना थी। जिंदल की निकटतम प्रतिद्वंद्वी डेमोक्रेट टारा होलिस को 18 फीसदी मत मिले। अन्य उम्मीदवार दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर सके।
भारतीय मूल के अमेरिकी जिंदल अगले साल जनवरी में फिर से गवर्नर के पद की शपथ लेंगे। उन्होंने कहा, आपने मुझे गवर्नर चुना है। मैं इस विश्वास से सम्मानित महसूस कर रहा हूं। मैं आपको अपना सबकुछ देने की कोशिश करूंगा। जिंदल ने 2007 में पहली बार गवर्नर चुने गए थे। उस वक्त उन्हें 54 फीसदी मत मिले थे। इस बार उन्हें मिले मतों में काफी इजाफा हुआ है। जिंदल के इस कार्यकाल के शुरुआती महीने बेहतरीन रहे। उन्हें 2012 में राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार तक माना जाने लगा था, हालांकि वह इससे लगातार इनकार करते रहे। अब वह टेक्सास के गवर्नर रिक पैरी को रिपब्लिकन उम्मीदवार बनाने का समर्थन कर रहे हैं।
ओबामा के प्रोत्साहन पैकेज की आलोचना करने वाले जिंदल ने उस वक्त सुर्खियां बटोरी जब उन्होंने सरकार के प्रोत्साहन पैकेज संबंधी विधेयक के लूसियाना के लिए राशि लेने से इनकार किया था।
जिंदल जब पहली बार गवर्नर चुने गए थे, तब वह 36 साल के थे। वह अमेरिका में गवर्नर का पद का संभालने वाले भारतीय मूल के पहले व्यक्ति हैं। (एजेंसी)
First Published: Sunday, October 23, 2011, 19:33