बो ने गवाह पर लगाए पत्नी के साथ अवैध संबंध के आरोप

बो ने गवाह पर लगाए पत्नी के साथ अवैध संबंध के आरोप

बो ने गवाह पर लगाए पत्नी के साथ अवैध संबंध के आरोपबीजिंग : रिश्वतखोरी, गबन और सत्ता के दुरूपयोग के आरोपों के कारण बदनाम हुए चीन के पूर्व कम्यूनिस्ट नेता बो जिलाई के खिलाफ सुनवाई के दौरान अभियोजन पक्ष ने उन्हें कठोर सजा सुनाने की मांग की तो खुद इस नेता ने एक प्रमुख सरकारी गवाह पर अपनी पत्नी के साथ अवैध संबंध रखने का आरोप लगाकर सनसनी फैला दी।

शानदोंग प्रांत के जिनान स्थिति अदालत में आज लगातार पांचवें दिन इस मामले की सुनवाई हुई। आज खत्म हुई सुनवाई के दौरान अभियोजन पक्ष ने कहा, प्रतिवादी का अपराध बहुत गंभीर है। उन्होंने आरोपों से इनकार किया है और ऐसी कोई परिस्थिति नहीं है जिसकी बुनियाद पर उन्हें हल्की सजा दी जाए। अभियोजन पक्ष ने कहा, कानून के मुताबिक इस मामले में कठोरता दिखाई जानी चाहिए। इस बीच अटकलें लगाई जा रही है कि 64 वर्षीय बो मौत की सजा, निलंबित मृत्युदंड अथवा उम्रकैद की सजा हो सकती है।

सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ के अनुसार अदालत फैसला सुनाने के लिए तिथि निर्धारित करेगी और उसी दिन मामले पर फैसला सुनाया जाएगा। चोंगकिंग शहर में चीन की कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीसी) के प्रमुख रहे और पार्टी पोलित ब्यूरो के पूर्व सदस्य बो को पिछले साल पार्टी के सभी पदों से बर्खास्त कर दिया गया था।

जानकारों का मानना है कि बो ने सभी आरोपों से इंकार करके मौत की सजा को दावत दी है। पांच दिन तक ‘खुली अदालत’ में चली सुनवाई के दौरान बो ने खुद पर लगे सभी आरोपों से इनकार कर दिया। उन्होंने अभियोजन पक्ष पर हमला करते हुए सनसनीखेज दावा किया।

समाचार पत्र ‘साउथ चाइना मार्निंग पोस्ट’ के अनुसार बो ने कहा कि चोंगकिंग शहर के पुलिस प्रमुख रहे वांग लिजुन का उनकी पत्नी गू कैलाई के साथ अवैध रिश्ता था। वांग इस मामले में प्रमुख सरकारी गवाह हैं।

उन्होंने वांग और गू के बीच के कथित रिश्ते का उल्लेख करते हुए कहा, वास्तव में दोनों के बीच बेहद खास रिश्ता था। मैं इसको लेकर बहुत परेशान था। अभियोजन पक्ष ने बो की पत्नी गू और चोंगकिंग शहर के पूर्व पुलिस प्रमुख समेत कई गवाह पेश किए। बो ने आरोप लगाया कि गू इस उम्मीद से उनके खिलाफ बोल रही हैं कि भ्रष्टाचार के मामले में वह निलंबित मौत की सजा से मुक्त हो जाएंगी। (एजेंसी)

First Published: Monday, August 26, 2013, 19:51

comments powered by Disqus