Last Updated: Sunday, November 4, 2012, 18:20
बीजिंग : चीन में बो शिलाई के निष्कासन को औपचारिक रूप से कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ चाइना (सीपीसी) की शीर्ष समिति ने सहमति दे दी।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार सीपीसी की सेंट्रल कमेटी की 17वीं महासभा में बो शिलाई को निष्कासित करने के सीपीसी सेंट्रल कमेटी के राजनीतिक ब्यूरो के फैसले को अनुमोदित किया गया।
सीपीसी सेंट्रल कमेटी के राजनीतिक ब्यूरो ने अनुशासनहीनता के आरोप में बो को 28 सितम्बर को पार्टी से निकालने की घोषणा की थी। इस बैठक में बो से जुड़े कानून के उल्लंघन के मामलों को न्याय विभाग को भेजने का निर्णय लिया गया था। अन्य आरोपों के अलावा जांच में पाया गया था कि बो ने हत्या के मामले में अपनी पत्नी को बचाने में शक्ति का दुरुपयोग किया।
बो की पत्नी बोगू कलाई ब्रिटिश व्यापारी नील हेवुड की हत्या की दोषी हैं। हत्या के इस मामले में एक चीनी अदालत कलाई को दोषी ठहराते हुए निलम्बित मौत की सजा दी थी। (एजेंसी)
First Published: Sunday, November 4, 2012, 18:20