बो शिलाई के खिलाफ आपराधिक जांच शुरू

बो शिलाई के खिलाफ आपराधिक जांच शुरू

बीजिंग : चीन में शनिवार को कम्युनिस्ट पार्टी के विवादित नेता बो शिलाई के कथित आरोपों की आपराधिक जांच शुरू कर दी गई। इससे पहले शुक्रवार को शिलाई को देश की संसद से निष्कासित कर दिया गया था और उनसे कानूनी छूट छीन लिया गया था।

सरकारी संवाद एजेंसी शिन्हुआ ने एक आधिकारिक बयान के हवाले से अपनी खबर में कहा, ‘सुप्रीम पीपुल्स प्रोक्यूरेटरेट (चीन में अभियोजन एवं जांच की शीर्ष एजेंसी) ने बो शिलाई के कथित अपराधों के आरोपों की जांच शुरू करने का और कानून के मुताबिक कार्रवाई करने का फैसला किया है।’

बयान में कहा गया कि जांच चल रही है। उम्मीद है कि यह जांच सीपीसी की कांग्रेस की बैठक से पहले पूरी कर जाएगी।

आठ नवंबर को तय कम्युनिस्ट पार्टी :सीपीसी: की कांग्रेस की बैठक से पहले यह निर्णय आया है। ऐसी संभावना है कि इस बैठक में चीन में एक दशक में एक बार होने वाले नेतृत्व परिवर्तन पर फैसला लिया जाएगा।

शिलाई पर भ्रष्टाचार, नैतिक भ्रष्टता और पिछले साल नवंबर में मारे गए ब्रिटिश व्यसायी नील हेवुड के हत्या के मामले में अपनी पत्नी गु काईलाई को जांच से बचाने की कोशिश करने जैसे कई आरोप हैं।

गु को हेवुड की हत्या के मामले में अपना जुर्म स्वीकार करने पर मौत की निलंबति सजा मिली है।

शिलाई एक समय चीन के ताकतवर पोलित ब्यूरो की स्थायी समिति की सदस्यता के शीर्ष दावेदारों में एक थे। नौ राजनेताओं वाली यह समिति चीन की सत्ता पर प्रभावी रूप से नियंत्रण रखती है। (एजेंसी)

First Published: Saturday, October 27, 2012, 15:27

comments powered by Disqus