बो शिलाई मामले की जांच कराएगा चीन - Zee News हिंदी

बो शिलाई मामले की जांच कराएगा चीन


बीजिंग : चीन ने शीर्ष राजनीतिज्ञ बो जिलाई और उनकी पत्नी से सम्बंधित घटनाओं की गहन जांच कराने का संकल्प लिया है। दोनों का नाम एक ब्रिटिश व्यापारी की मौत से जोड़ा जा रहा है। सरकारी समाचार एजेंसी सिन्हुआ द्वारा जारी एक टिप्पणी में कहा गया है कि गम्भीर अनुशासनहीनता और हत्या की आशंकाओं के मद्देनजर उनकी पत्नी को न्यायिक अधिकारियों को सौंपे जाने को लेकर बो जिलाई के खिलाफ जारी जांच के बीच कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ चाइना (सीपीसी) की भ्रष्टाचार निरोधी अभियान पर फिर से ध्यान दिया गया है।

 

टिप्पणी में कहा गया है कि सीपीसी की केंद्रीय समिति ने सम्बंधित घटनाक्रमों की गहन जांच कराने और समय पर जांच रपट जारी करने का निर्णय लिया है। टिप्पणी में कहा गया है कि यह कदम पार्टी की शुद्धता सुनिश्चित कराने के क्रम में समाजवादी कानून के शासन की हिफाजत करने, प्रत्येक अनुशासनहीनता से निपटने और भ्रष्टाचार को कभी भी बर्दाश्त न करने की सीपीसी की प्रतिबद्धता जाहिर करता है।

 

ज्ञात हो कि चीन के राजनीतिक क्षितिज के उभरते सितारे, बो जिलाई को कम्युनिस्ट पार्टी के पोलित ब्यूरो से हटा दिया गया, क्योंकि पुलिस ने उनकी पत्नी का नाम एक ब्रिटिश व्यापारी की हत्या में एक प्रमुख संदिग्ध के रूप में शामिल किया है। बो जिलाई (62) की पत्नी बोगू कैलाई के खिलाफ नील हेवुड की मौत को लेकर जांच चल रही है। हेवुड की नवंबर में मौत हो गई थी। बो जिलाई को चीन के एक भावी नेता के रूप में माना जाता रहा है।

(एजेंसी)

First Published: Wednesday, April 18, 2012, 17:42

comments powered by Disqus