Last Updated: Monday, July 8, 2013, 14:59
ला पाज : बोलीविया ने अमेरिका में जासूसी कार्यक्रम का खुलासा करने वाले अमेरिकी सेंट्रल इंटेलीजेंस एजेंसी (सीआईए) के पूर्व एजेंट स्नोडेन को अपने देश में शरण देने की पेशकश की है। बोलीविया की ओर से यह पेशकश ऐसे समय में की गई है, जबकि दुनिया के कई देशों ने स्नोडेन को शरण देने से मना कर दिया है और यूरोप के कई देशों ने तो अपने आकाशीय क्षेत्र से बोलीविया के राष्ट्रपति एवो मोरैल्स के विमान को इस आशंका में उड़ान भरने से मना कर दिया कि उसमें स्नोडेन सवार हो सकते हैं।
समाचार एजेंसी ईएफई के अनुसार, बोलीविया के राष्ट्रपति एवो मोरैल्स ने शनिवार को कहा कि मैं यूरोप और अमेरिका से कहना चाहता हूं कि यदि स्नोडेन हमसे शरण मांगते हैं तो हम उन्हें शरण देंगे। हमें किसी का डर नहीं है।
उल्लेखनीय है कि फ्रांस, इटली तथा पुर्तगाल ने पिछले मंगलवार को मोरैल्स के विमान को अपने हवाई क्षेत्र से उड़ान भरने की अनुमति नहीं दी थी। वह मॉस्को में एक सम्मेलन में हिस्सा लेकर लौट रहे थे। इसके बाद यूरोप तथा लातिन अमेरिका के देशों के बीच तनाव पैदा हो गया था। (एजेंसी)
First Published: Monday, July 8, 2013, 14:59