Last Updated: Wednesday, November 23, 2011, 03:18
ला पाज (बोलीविया) : बोलीविया में भूकंप का जबर्दस्त झटका महसूस किया गया जिसकी तीव्रता 6.2 मापी गयी। भूकंप का असर पेरू और चिली में भी महसूस किया गया। इसका केन्द्र जमीन से काफी नीचे था। इसमें जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है।
अमेरिकी भौगोलिक सर्वेक्षण (यूएसजीएस) ने बताया कि भूकंप का केन्द्र जमीन के 533.3 किलोमीटर नीचे था और यह बोलीविया के उत्तरी बेनी इलाके की राजधानी त्रिनिदाद से 37 मील दक्षिण-दक्षिण पश्चिम में केन्द्रित था। यूएसजीएस ने शुरुआत में इस भूकंप की तीव्रता 6.7 बताई, लेकिन बाद में इसे संशोधित किया गया। स्थानीय मीडिया ने बताया कि भूकंप मंगलवार दोपहर बाद आया जिसका असर राजधानी ला पाज, पूर्व में स्थित सेंटा क्रूज और एंडियन देश के कोचाबांबा सहित कई महत्वपूर्ण शहरों में भी महसूस किया गया।
(एजेंसी)
First Published: Wednesday, November 23, 2011, 08:48