बोस कॉरपोरेशन के संस्थापक अमर बोस का निधन

बोस कॉरपोरेशन के संस्थापक अमर बोस का निधन

बोस्टन : मैसाचुसेट्स स्थित ऑडियो प्रौद्योगिकी कंपनी बोस कॉरपोरेशन के संस्थापक अैर प्रमुख अमर बोस का निधन हो गया। वह 83 साल के थे। बोस कॉरपोरेशन के अध्यक्ष बॉब मरेस्का और मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉली (एमआईटी) ने कल बोस के निधन की घोषणा की। हालांकि उनकी मौत की वजह नहीं बतायी गयी।

बोस ने एमआईटी में ही ध्वनि संबंधी शोध किया था और वह 40 साल तक संस्थान में शिक्षक भी रहे। उन्होंने 1964 में कंपनी की स्थापना की थी। बोस कंपनी का मुख्यालय, बोस्टन के उपनगर फ्रैमिंघम में स्थित है। कंपनी ऑडियो उपकरणों के लिए जानी जाती है।

बोस ने वर्ष 2011 में एमआईटी को नॉन वोटिंग शेयरों के रूप में अपनी कंपनी के बहुत सारे शेयर दे दिए थे जिनसे प्राप्त होने वाला लाभांश, शिक्षा अैर शोध में इस्तेमाल किया जाता है। एमआईटी, कंपनी के प्रबंधन या संचालन में शामिल नहीं है। (एजेंसी)

First Published: Saturday, July 13, 2013, 10:48

comments powered by Disqus