बोस्टन धमाकों के संदिग्ध की पहचान हुई

बोस्टन धमाकों के संदिग्ध की पहचान हुई

बोस्टन धमाकों के संदिग्ध की पहचान हुईबोस्टन: अमेरिकी जांचकर्ताओं ने बोस्टन में मैराथन दौड़ के दौरान हुए धमाके के संभावित संदिग्ध की पहचान की है। धमाके वाली जगह पर लगे निगरानी कैमरों के वीडियो में इस व्यक्ति को रेस की समाप्ति रेखा के करीब कथित तौर पर बम लगाते देखा गया है।

धमाके की जांच में जुटे अधिकारियों के हवाले से दी गई ‘बोस्टन ग्लोब’ की खबर में कहा गया है कि अधिकारियों के पास एक वीडियो है, जिसमें इस युवक को मेराथन रूट पर हुए दूसरे धमाके वाले स्थान पर एक काला रंग का बैग ले जाते और वहां गिराते देखा जा सकता है। एक अधिकारी ने इसके साथ ही कहा कि जांचकर्ता नतीजों के ‘बेहद करीब’ हैं।

जांचकर्ताओं ने कहा कि धमाके वाले स्थान के करीब मौजूद एक लक्जरी स्टोर पर लगे निगरानी कैमरे से हमें इलाके की साफ तस्वीरें मिली हैं।

बोस्टन के मेयर थॉमस एम मेनीनो की प्रवक्ता डॉट जोएस ने कहा कि लक्जरी स्टोर पर लगे कैमरे से अब तक की सबसे बेहतर वीडियो मिली है। बोस्टन में मैराथन के दौरान हुए दोहरे बम धमाकों में तीन लोग मारे गए थे और 180 से ज्यादा लोग घायल हुए थे।

धमाकों से जुड़ी जांच तीसरे दिन में प्रवेश कर गई है और ऐसे में संदिग्ध की पहचान और उसकी गिरफ्तारी से जुड़ी परस्पर विरोधी खबरें आ रही हैं। एफबीआई और बोस्टन पुलिस ने मामले में संदिग्ध की गिरफ्तारी की खबरों का खंडन किया है और मीडिया को धमाकों से जुड़ी खबरें प्रसारित करते वक्त सावधानी बरतने को कहा है।

पहले धमाके वाली जगह के करीब एक छत से जांचकर्ताओं को संभावित रूप से विस्फोटक के तौर पर इस्तेमाल किए गए प्रेशर कुकर के ढक्कन का एक टुकड़ा मिला है।

एक संयुक्त खुफिया बुलेटिन में एफबीआई ने कहा कि मेराथन की समाप्ति रेखा के करीब हुए दो धमाकों में से एक के बारे में माना जा रहा है कि प्रेशर कुकर के इस्तेमाल से अंजाम दिया गया। (एजेंसी)


First Published: Thursday, April 18, 2013, 19:00

comments powered by Disqus