Last Updated: Wednesday, April 24, 2013, 11:26
बोस्टन : बोस्टन विस्फोटों के पीड़ितों के लिए समूचे अमेरिका से धन मिलने के चलते दो करोड़ डॉलर से अधिक का कोष एकत्र हो गया है। बोस्टन के मेयर मेनिनो ने घायलों और उनके परिजनों से मिलने पर कहा कि बोस्टन मजबूत है और भारी मात्रा में सहायता मिलने से और मजबूत हुआ है।
मेनिनो ने कहा कि अधिकारी इस बात को सुनिश्चित करें कि यह दान की राशि तेजी से और जिम्मेदारी के साथ पीड़ितों तक पहुंचे।
गौरतलब है कि बोस्टन के मेयर और मेसाचुएटे्स के गवर्नर ने केंद्रीय कोष के रूप में ‘वन फंड बोस्टन’ बनाया था ताकि 15 अप्रैल के बोस्टन विस्फोटों के पीड़ितों के लिए दान एकत्र किया जा सके। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, April 24, 2013, 11:26