बोस्टन ब्लॉस्ट : पुलिस को काले रंग के व्यक्ति की तलाश | Boston bombings

बोस्टन ब्लॉस्ट : FBI को अश्वेत व्यक्ति की तलाश, खंगाले जा रहे CCTV फुटेज

बोस्टन ब्लॉस्ट : FBI को अश्वेत व्यक्ति की तलाश, खंगाले जा रहे CCTV फुटेजज़ी मीडिया ब्यूरो

बोस्टन : सलाना मैराथन के दौरान हुए सिलसिलेवार बम धमाकों में पुलिस को एक काले रंग के व्यक्ति की तलाश है। बोस्टन के दोहरे धमाके के पीछे इस व्यक्त के होने की आशंका जताई जा रही है। इन धमाकों में तीन लोगों की मौत हो गई जबकि 100 से अधिक लोग घायल हो गए।

रिपोर्टों के मुताबिक समझा जाता है कि संदिग्ध साजिशकर्ता सऊदी अरब का नागरिक है।

बोस्टन पुलिस संदिग्ध की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है। विस्फोट की जांच एफबीआई को सौंप दी गई है। एफबीआई इसे एक आंतकी घटना के रूप में ले रही है। एफबीआई के विशेष अधिकारी रिक डेसलॉरियर्स ने कहा, ‘यह एक आपराधिक जांच है जिसमें आतंकवादी हमले की जांच भी शामिल है।’

धमाकों के बाद देश को संबोधित करते हुए अमरीकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कहा कि बॉस्टन धमाकों के ज़िम्मेदार लोगों को इसकी क़ीमत चुकानी होगी। ओबामा ने कहा कि अभी इस बारे में कोई जानकारी नहीं है कि ये धमाके किसने और क्यों किए हैं। लेकिन जिसने भी ये किया है अमरीका उसको खोज निकालेगा।

बॉस्टन मैराथन दुनिया की सबसे पुरानी मैराथन में से एक है. इस बार यह इसका 117वां आयोजन था। फ़ुटबाल की प्रतियोगिता सुपर बॉल के बाद यह अमरीका का दूसरा सबसे बड़ा आयोजन है जिसे मीडिया में बड़े पैमाने पर जगह मिलती है।

First Published: Tuesday, April 16, 2013, 10:00

comments powered by Disqus