Last Updated: Tuesday, April 16, 2013, 11:25

बोस्टन : अमेरिका के बोस्टन शहर में आयोजित मैराथन दौड़ के दौरान हुए दो शक्तिशाली विस्फोटों में सोमवार को तीन लोगों की मौत हो गई जबकि सौ से अधिक लोग घायल हो गए। घटना के बाद राष्ट्रपति बराक ओबामा ने पीड़ितों को पूर्ण न्याय दिलाने की शपथ ली। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक विस्फोट के बाद कई लोगों को सड़कों पर गिरा हुआ, कुछ को बेहोशी की हालत में व कुछ को अत्यधिक गम्भीर अवस्था में देखा गया।
बोस्टन के व्यापारिक केंद्र में दोपहर लगभग 2.50 बजे हुए इस विस्फोट के बाद हर तरफ खून और शीशे के टुकड़े बिखरे हुए थे।
`बोस्टन ग्लोब` समाचार पत्र के मुताबिक प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि यहां दहशत का माहौल था और कई लोग गम्भीर रूप से घायल हुए हैं।
घटनास्थल पर मौजूद वेबसाइट `बोस्टन डॉट कॉम` के खेल पत्रकार स्टीव सिल्वा ने कहा, "यह अचानक हुआ और दर्शकों के बीच में कई लोग घायल अवस्था में पड़े हुए थे।"
इस भयावह हादसे की शूटिंग करने वाले सिल्वा ने कहा, "हर तरफ खून फैला हुआ था, पीड़ितों को स्ट्रेचर से ले जाया जा रहा था। मैंने देखा कि पैर उनके शरीर से अलग हो गए थे। लोग चीख-पुकार कर रहे थे। लोग भ्रम की अवस्था में थे।"
इस बीच, जनता को सम्बोधित करते हुए ओबामा ने संघीय सरकार द्वारा बोस्टन के पीड़ितों की मदद के लिए पूरे संसाधन उपलब्ध कराए जाने और विस्फोट की जांच का वादा किया।
ओबामा ने कहा, "अमेरिका की जनता बोस्टन के लिए रात में प्रार्थना आयोजित करेगी।"
राष्ट्रपति ने कहा कि प्रशासन जांच कर रहा है और इससे पूर्व किसी भी नतीजे पर नहीं पहुंचना चाहिए।
उन्होंने कहा, "लेकिन कोई गलती न करें। हम इसकी तह तक जाएंगे और हम पता लगाएंगे यह किसने किया। हम यह पता लगाएंगे कि उन्होंने ऐसा क्यों किया। हम उनकी जवाबदेही तय करेंगे।" (एजेंसी)
First Published: Tuesday, April 16, 2013, 11:25