बोस्टन में ‘भारत दिवस’ कार्यक्रम स्थगित हुआ

बोस्टन में ‘भारत दिवस’ कार्यक्रम स्थगित हुआ

बोस्टन : बोस्टन मैराथन बम विस्फोट के कारण पुलिस के सुरक्षा बढ़ाने और कड़े नियम लागू करने के बाद यहां रहने वाले भारतीय-अमेरिकियों द्वारा हरेक साल आयोजित किया जाने वाला ‘भारत दिवस’ कार्यक्रम रद्द कर दिया गया।

बोस्टन सिटी के प्रतिष्ठित डीसीआर हैच शैल में पिछले दो दशक से भी अधिक समय से भारत के स्वतंत्रता दिवस पर वार्षिक समारोह आयोजित करने वाले द इंडियन एसोसिएशन ऑफ ग्रेटर बोस्टन (आईएजीबी) ने बताया कि कुछ ऐसी घटनाएं घटने के कारण जिनपर उसका भी कोई नियंत्रण नहीं है, इस साल का ‘भारत दिवस’ समारोह रद्द कर दिया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन रविवार 18 अगस्त को किया जाना निर्धारित था।

अमेरिका में 9/11 के बाद हुये सबसे खराब आतंकवादी हमले बोस्टन मैराथन बम विस्फोट में तीन लोग मारे गये और 250 से अधिक लोग घायल हो गये थे। यहां बम विस्फोट की घटना को कथित तौर पर दो भाईयों टमेरलान और डजहोखर ने अंजाम दिया था। आईएजीबी के अध्यक्ष अमृत सोनी ने बताया कि बोस्टन मैराथन बम विस्फोट के बाद बोस्टन सिटी पुलिस ने सुरक्षा बढ़ा दी है और कड़े नियमों को लागू कर दिया है। इसके परिणाम स्वरूप आयोजकों ने इस वार्षिक समारोह को रद्द करने की घोषणा की है। (एजेंसी)

First Published: Thursday, August 15, 2013, 12:03

comments powered by Disqus