`बोस्टन में रिमोट से किया गया था बम विस्फोट`

`बोस्टन में रिमोट से किया गया था बम विस्फोट`

`बोस्टन में रिमोट से किया गया था बम विस्फोट`वाशिंगटन : अमेरिका के बोस्टन में मैराथन आयोजन स्थल पर हुए दो बम विस्फोटों के लिए रिमोट का इस्तेमाल किया गया था। संदिग्ध हमलावर भाइयों ने ट्वाय कार में फिट रिमोट-कंट्रोल के जरिये प्रेशर-कुकर बम विस्फोट किया।

एक वेबसाइट के अनुसार, हाउस ऑफ रिप्रजेंटेटिव की खुफिया मामलों की समिति के डेमोक्रेट सदस्य डच रपर्सबर्गर ने बुधवार को कैपिटल हिल में तीन वरिष्ठ राष्ट्रीय सुरक्षा अधिकारियों को बंद कक्ष में ब्रीफिंग के दौरान इसकी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि ऐसा लगता है कि 19 वर्षीय जोखर सारनाएफ तथा पुलिस मुठभेड़ में मारे जा चुके उसके बड़े भाई 26 वर्षीय तामरलेन सारनाएफ ने आतंकवादी गिरोह अलकायदा की ऑनलाइन पत्रिका `इंस्पायर` से बम बनाने की विधि सीखी थी, जिसकी शुरुआत अलकायदा के मारे जा चुके सदस्य अनवर अल-अवलाकी ने की थी।

इस बीच, संदिग्धों के एक रिश्तेदार के हवाले से कहा गया है कि शायद तामरलेन के मित्र ने उसकी सोचा बदली थी। उन्होंने अंदेशा जताया कि शायद मिशा नाम के व्यक्ति ने तामरलेन को इस्लाम को लेकर प्रभावित किया। जांचकर्ताओं ने हालांकि `मिशा` नाम के किसी शख्स के जिक्र पर कोई प्रतिक्रिया व्यक्त नहीं की है। जांचकर्ता फिलहाल इसकी संभावना तलाशने में जुटे हैं कि क्‍या तारलेन ने नशीले पदार्थो की बिक्री कर बम बनाने के लिए पैसे जुटाए? (एजेंसी)

First Published: Thursday, April 25, 2013, 19:07

comments powered by Disqus