Last Updated: Tuesday, April 16, 2013, 12:34

बोस्टन : अमेरिका के बोस्टन शहर में एक सालाना मैराथन के दौरान हुए दो शक्तिशाली विस्फोटों में कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई और 140 से अधिक लोग घायल हो गए। बोस्टन मैराथन के मार्ग पर सड़क के किनारे कुछ ही सेकंड के अंतराल में दो विस्फोट हुए। उस समय लोग मैराथन में भाग लेने वाले प्रतिभागियों का हौसला बढ़ाने के लिए कतारबद्ध खड़े थे।
बोस्टन ग्लोब ने पुलिस सूत्रों को यह कहते हुए उद्धृत किया है कि मृतकों में आठ साल का एक बच्चा भी है। घायलों का कई स्थानीय अस्पतालों में इलाज किया जा रहा है। अधिकारियों को शहर में दो अन्य जगहों पर एक एक उपकरण मिला है लेकिन उनमें विस्फोट नहीं हुआ। एफबीआई के विशेष प्रभारी एजेंट रिचर्ड डेसलारियर्स ने संवाददाताओं को बताया कि विस्फोटों की जांच की जा रही है।
बोस्टन में हुए दो विस्फोटों के बाद अमेरिका के सभी बड़े शहरों में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। राष्ट्रपति बराक ओबामा ने विस्फोट की घटनाओं को ‘विवेकहीन’ कार्रवाई करार देते हुए स्पष्ट शब्दों में कहा कि इसके षड्यंत्रकारियों को ‘न्याय के दायरे में लाया जाएगा।’ हर साल अमेरिका के मैसाचुसेट्स में अप्रैल माह के तीसरे सोमवार को ‘देशभक्ति दिवस’ मनाया जाता है और इस दिन छुट्टी रहती है। इसी दिन सालाना मैराथन का आयोजन किया जाता है। इस मैराथन में करीब 27,000 लोग भाग ले रहे थे।
जब विस्फोट हुए तब मैराथन में भाग लेने वालों का हौसला बढ़ाने के लिए हजारों लोग सड़क के किनारे कतारबद्ध खड़े थे। विस्फोट इतने तेज थे कि कई धावक जमीन पर गिर गए और आसपास की इमारत की खिड़कियों के शीशे टूट गए।
राष्ट्रपति ओबामा ने कहा कि विस्फोट की साजिश रचने और उसे अंजाम देने वालों की पहचान अभी की जानी है। उन्होंने लोगों को सतर्क किया कि जब तक पूरे तथ्य सामने न आ जाएं तब तक कोई भी निष्कर्ष न निकाला जाए।
उन्होंने कहा ‘कोई गलती न करते हुए हम इसकी तह तक जाएंगे और पता लगाएंगे कि इसके पीछे कौन लोग हैं.. यह क्यों किया गया। इसके लिए जो लोग या जो भी समूह जिम्मेदार होंगे, उन्हें न्याय के दायरे में लाया जाएगा।’ ओबामा ने यह नहीं कहा कि ये विस्फोट आतंकवादी हमले थे।
विस्फोट के कुछ ही देर बाद स्थानीय ग्रंथालय में आग लग गई जिससे लोगों को तीसरा विस्फोट होने का संदेह हुआ। लेकिन बाद में बोस्टन पुलिस आयुक्त एडवर्ड डेविस ने कहा कि प्राथमिक जांच के आधार पर पता चला है कि ग्रंथालय में शायद विस्फोट नहीं हुआ बल्कि सिर्फ आग लगी। पुलिस ने यह भी स्पष्ट नहीं किया कि क्या दोनों विस्फोट आतंकी कार्रवाई का नतीजा थे। उन्होंने कहा कि उन्होंने संदेह के आधार पर किसी को हिरासत में नहीं लिया है और एफबीआई मामले की जांच कर रही है।
डेविस से जब संवाददाताओं ने पूछा कि क्या विस्फोट आतंकवादी हमले थे तो उन्होंने कहा ‘हम कुछ भी निश्चित तौर पर नहीं कह रहे हैं लेकिन आप अपनी ओर से निष्कर्ष निकाल सकते हैं।’ एफबीआई ने कहा कि उसकी बोस्टन शाखा के अधिकारी विस्फोट स्थल पर हैं।
ब्यूरो ने कहा ‘सभी जांच एजेंसियां सक्रिय हैं और विस्फोट के कारणों की जांच कर रही हैं। एफबीआई की बोस्टन शाखा बोस्टन पुलिस विभाग के साथ है और मौके पर मौजूद है। अभी कोई भी निष्कर्ष निकालना जल्दबाजी होगी।’ मैराथन के लिए जो इलाका चुना गया वहां बोस्टन के कई रेस्तरां, बार और लोकप्रिय पर्यटन स्थल हैं। घटना के बाद राष्ट्रपति ओबामा ने बोस्टन के मेयर टॉम मेनिनो और मैसाचुसेट्स के गवर्नर डेवल पैट्रिक से बात की और उन्हें मदद की पेशकश की।
पैट्रिक ने कहा ‘मैं घायलों के प्रति संवेदना जताता हूं। मैं राष्ट्रपति, मेयर मेनिनो और हमारे जनसुरक्षा प्रमुखों से संपर्क बनाए हुए हूं। मेरा ध्यान यह सुनिश्चित करने पर है कि कोपले स्क्वायर के आसपास का इलाका सुरक्षित रहे। मैं हर व्यक्ति से कह रहा हूं कि कोपले स्क्वायर से दूर रहें और प्रशासन को अपना काम करने दें।’
बोस्टन में दो विस्फोट की घटनाओं के बाद न्यूयार्क और वाशिंगटन जैसे कई बड़े अमेरिकी शहरों में महत्वपूर्ण स्थानों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। न्यूयार्क शहर पुलिस विभाग के उपायुक्त पॉल ब्राउन ने कहा ‘जब तक विस्फोट के बारे में और जानकारी नहीं मिल जाती तब तक हम न्यूयार्क पुलिस विभाग के महत्वपूर्ण प्रतिक्रिया वाहनों को तैनात कर शहर में सभी होटलों और अन्य महत्वपूर्ण स्थानों की सुरक्षा बढ़ा रहे हैं।’ लॉस एंजिलिस पुलिस विभाग ने एक बयान में कहा है कि बोस्टन हमले के बाद सुरक्षा और कड़ी की जाएगी।
शेरिफ ली बाका ने कहा ‘बोस्टन मैराथन स्थल पर हुए विस्फोट के कारणों की जांच की जा रही है लेकिन हमने सतर्कता भी बढ़ा दी है।’ इसके तहत सरकारी इमारतों, खरीददारी केंद्रों, खेल आयोजनों और मार्गों से लेकर सभी महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों में गश्त बढ़ा दी गई है।
विस्फोटों को देखते हुए उड्डयन विभाग ने प्रशासन के अनुरोध पर बोस्टन के उपर से विमानों की आवाजाही पर अस्थायी रोक लगा दी है। बोस्टन मैराथन की शुरूआत 1897 में की गई थी और यह छह बड़ी वर्ल्ड मैराथन दौड़ में से एक है। विस्फोटों की पूरे अमेरिका भर में नेताओं और समूहों ने निंदा की है। संयुक्त राष्ट्र के महासचिव बान की मून ने घटना की निंदा करते हुए इसे ‘विवेकहीन हिंसा’ करार दिया।
बान ने मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदना जताई और घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की। सीएआईआर के राष्ट्रीय कार्यकारी निदेशक निहाद अवाद ने एक बयान में कहा कि हर तरह की पृष्ठभूमि वाले अमेरिकियों की तरह अमेरिकी मुस्लिम बोस्टन मैराथन के प्रतिभागियों और दर्शकों पर आज किए गए इस कायरतापूर्ण हमले की कड़े शब्दों में निंदा करते हैं। उन्होंने कहा ‘हम सभी धर्मों के लोगों से अनुरोध करते हैं कि वे मृतकों की आत्मा की शांति और घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ के लिए प्रार्थना करें। हम यह भी आह्वान करते हैं कि षड्यंत्रकारियों को शीघ्र पकड़ा जाए और उन्हें सजा दी जाए।’ (एजेंसी)
First Published: Tuesday, April 16, 2013, 08:34