Last Updated: Friday, June 28, 2013, 08:43
बोस्टन : अमेरिका में बोस्टन मैराथन के दौरान हुए धमाके के संदिग्ध जोखर सारनाएव को 30 मामलों में अभ्यारोपित कर दिया गया। संघीय ज्यूरी ने जोखर को अभ्यारोपित किया। दोषी करार दिए जाने की स्थिति में उसे उम्रकैद अथवा मौत की सजा हो सकती है।
बीते 15 अप्रैल को बोस्टन मैराथन के दौरान हुए दो बम विस्फोटों में तीन लोगों की मौत हो गई थी और 260 अन्य घायल हो गए थे। मामले का दूसरा संदिग्ध और जोखर का भाई तामेरलान 19 अप्रैल को पुलिस के साथ मुठभेड़ में मारा गया था। (एजेंसी)
First Published: Friday, June 28, 2013, 08:43