बोस्टन विस्फोट: खतरे से बाहर है संदिग्ध

बोस्टन विस्फोट: खतरे से बाहर है संदिग्ध

बोस्टन विस्फोट: खतरे से बाहर है संदिग्धबोस्टन : अमेरिका में बोस्टन मैराथन के दौरान हुए दो बम विस्फोटों का संदिग्ध जोखर सारनाएव अब खतरे से बाहर है। वह सुरक्षा बलों के अभियान के दौरान घायल हो गया था।

सीएनएन के अनुसार कांग्रेस के सदस्य पीटर किंग ने बताया कि वह निश्चित तौर पर खतरे से बाहर है। वह बातचीत करने में सक्षम है। उसका ऑपरेशन किया गया था और उसकी सेहत में अब सुधार हो रहा है। प्रतिनिधि सभा की गृह सुरक्षा और खुफिया मामलों की समितियों में शामिल किंग ने कहा कि एफबीआई इस मामले से संबंधित दूसरे लोगों की भी तलाश कर रही है।

एफबीआई ने 19 साल के जोखर को जनसंहारक हथियारों के इस्तेमाल की साजिश का आरोपी बनाया है। जोखर के बड़े भाई तामेरलन (29) को मुख्य संदिग्ध बताया गया है। पुलिस के साथ मुठभेड़ में तामेरलन मारा गया था। बोस्टन मैराथन के दौरान तीन लोगों की मौत हो गई और 200 से अधिक घायल हो गए थे। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, April 30, 2013, 14:23

comments powered by Disqus