बोस्टन विस्फोट : ‘चेचेन मूल के भाई हैं दोनों संदिग्ध’ |Boston marathon bombers

बोस्टन विस्फोट : ‘चेचेन मूल के भाई हैं दोनों संदिग्ध’

बोस्टन विस्फोट : ‘चेचेन मूल के भाई हैं दोनों संदिग्ध’ बोस्टन : अमेरिका के बोस्टन में हुए दोहरे बम धमाकों के दोनों संदिग्धों के बारे में कहा गया है कि वे दोनों भाई और चेचेन मूल के हैं। इनमें से एक की मौत हो चुकी है और दूसरे की तलाश की जा रही है।

समाचार चैनल एनबीसी न्यूज की रिपोर्ट में कहा गया है कि 19 साल का जोखर सारनाएव का जन्म किर्गिस्तान में हुआ था और उसके पास मैसाचुसेट्स का ड्राइविंग लाइसेंस है।

मारे गए संदिग्ध की पहचान 26 वर्षीय तामरलान सारनाएव के रूप में की गई है। उसका जन्म रूस में हुआ था।

पुलिस और सुरक्षा अधिकारियों ने छोटे भाई को पकड़ने के लिए बड़े पैमाने पर अभियान चलाया है।

नए घटनाक्रम उस वक्त सामने आए हैं जब एफबीआई ने दोनों की तस्वीरें और वीडियो जारी किया। इनमें दोनों को बैग ले जाते दिखाया गया है।

अधिकारियों ने कहा कि तामरलान सारनाएव एक वाहन से उस वक्त कुचला गया जब बीती रात एमआईटी परिसर के निकट पुलिस अधिकारियों के साथ उसकी मुठभेड़ चल रही थी।

दोनों भाई अपने परिवार के साथ 2002 अथवा 2003 में अमेरिका पहुंचे थे। बड़ा भाई तामरलान 2007 में यहां का स्थायी बाशिंदा हो गया। (एजेंसी)

First Published: Friday, April 19, 2013, 19:48

comments powered by Disqus