बोस्टन विस्फोट: तीन और संदिग्ध गिरफ्तार

बोस्टन विस्फोट: तीन और संदिग्ध गिरफ्तार

बोस्टन विस्फोट: तीन और संदिग्ध गिरफ्तारबोस्टन: अमेरिका में बोस्टन मैराथन के दौरान हुए दोहरे धमाकों के मामले में तीन और संदिग्धों को पकड़ा गया है। इसमें से दो जोखर सारनाएव के कजाकिस्तानी सहपाठी हैं।

बोस्टन पुलिस ने इस नए घटनाक्रम का ऐलान करते हुए इस बात पर भी जोर दिया कि लोगों की सुरक्षा को कोई खतरा नहीं है।

बोस्टन पुलिस ने ट्विटर पर जारी एक बयान में कहा कि कृपया इस बात को समझिए कि लोगों की सुरक्षा को कोई खतरा नहीं है। बोस्टन मैराथन हमले के संदर्भ में तीन और लोगों को हिरासत में लिया गया है। उनके वकीलों ने सीएनएन को बताया कि सहपाठी अजमत तझायाकोव और दियस कादिरबायेव दोनों कजाकिस्तान के रहने वाले हैं और आप्रवासन के आरोप में पहले ही संघीय जांच एजेंसी की हिरासत में हैं। तीसरा व्यक्ति अमेरिकी है और नाम रॉबेल फिलिपोस है। वह कैंब्रिज का रहने वाला है।

जांच के बारे में जानकारी रखने वाले एक संघीय विधि प्रवर्तन सूत्र के अनुसार कजाकिस्तानी छात्र जांच अधिकारियों के समक्ष गलत बयान देने और न्याय को बाधित करने की साजिश रचने के आरोपों का सामना कर रहे हैं।

पुलिस के बयान में इस बारे में कोई अतिरिक्त जानकारी नहीं दी गई है। विस्फोटों के मामले में पहले ही चेचन मूल के दो भाइयों तामेरलन सारनाएव और जोखर सारनाएव को संदिग्ध बताया जा चुका है। तामेरलन पुलिस के साथ मुठभेड़ में मारा जा चुका है और जोखर पुलिस की गिरफ्त में है। जोखर पर जनसंहारक हथियारों के इस्तेमाल की साजिश का आरोप लगाया गया है। (एजेंसी)


First Published: Thursday, May 2, 2013, 09:14

comments powered by Disqus