बोस्टन विस्फोट: मैसाचुसेट्स में रखा जाएगा मौन

बोस्टन विस्फोट: मैसाचुसेट्स में रखा जाएगा मौन

बोस्टन विस्फोट: मैसाचुसेट्स में रखा जाएगा मौनबोस्टन : मैसाचुसेट्स के गवर्नर और बोस्टन के मेयर ने मैराथन के दौरान हुए दोहरे बम विस्फोट के एक हफ्ते बाद लोगों का आह्वान किया है कि वे आज पीड़ितों के प्रति सम्मान व्यक्त करने के लिए ‘‘मौन कार्यक्रम’’ में शामिल हों। इन विस्फोटों में तीन लोग मारे गए थे और 180 से अधिक घायल हुए थे। संयुक्त बयान में कहा गया कि मैसाचुसेट्स के गवर्नर डेवल पैट्रिक और बोस्टन के मेयर थॉमस मेनिनो ने शहर और राज्यभर के लोगों से आज दोपहर बाद मौन धारण करने को कहा है।

बयान में कहा गया, ‘‘हमले के पीड़ितों और उनके परिवारों के प्रति सम्मान व्यक्त करने के लिए एक मिनट का मौन रखा जाएगा । इसके बाद समूचे बोस्टन और कॉमनवेल्थ में घंटियां बजेंगी।’’ इसमें कहा गया कि जनता और व्यावसायिक समुदाय की ओर से मिले समर्थन से मेनिनो और पैट्रिक आभार महसूस कर रहे हैं तथा वे दान के लिए लगातार हर किसी को वनफंडबोस्टन डॉट ओआरजी देखने के लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं ताकि इस घटना के पीड़ितों की मदद की जा सके। (एजेंसी)

First Published: Monday, April 22, 2013, 11:34

comments powered by Disqus