बोस्टन विस्फोट: संदिग्ध के खिलाफ केस पर कानूनी सवाल

बोस्टन विस्फोट: संदिग्ध के खिलाफ केस पर कानूनी सवाल

बोस्टन: अमेरिकी अभियोजक भले ही बोस्टन मैराथन विस्फोटों के जीवित बचे संदिग्ध के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल करने की तैयारी कर रहे हैं, लेकिन कानूनी विशेषज्ञों का कहना है कि इस पूरी प्रक्रिया में कई गंभीर सवाल खड़े होंगे।

विशेषज्ञ इसके भावुकता के पहलू को लेकर ज्यादा सवाल खड़े कर रहे हैं। कई वकीलों का कहना है कि अगर जोखर सरनाएव जिंदा बचता है तो ज्यादातर मौत की सजा की मांग करेंगे, लेकिन उनके इस फैसले में महीनों का समय लगेगा। मैसाचूसेट्स प्रांत में मौत की सजा का प्रावधान नहीं है, लेकिन संघीय अभियोजक इस अपराध के लिए मौत की सजा पर जोर दे सकते हैं।

एफबीआई, बोस्टन पुलिस समेत खुफिया एजेंसियां 19 वर्षीय जोखर के खिलाफ आरोप पत्र तैयार कर रही हैं।

जोखर के भाई और धमाकों के मुख्य आरोपी तामेरलन सरनाएव की शुक्रवार को मौत हो गयी थी। पुलिस के साथ एक मुठभेड़ में तामेरलन को गोलियां लगी थीं, जबकि झोखर को बाद में गिरफ्तार किया गया। (एजेंसी)

First Published: Monday, April 22, 2013, 21:22

comments powered by Disqus