Last Updated: Friday, April 26, 2013, 18:38

वाशिंगटन: अमेरिकी शहर बोस्टन में मैराथन आयोजन स्थल पर बम विस्फोट की जांच कर रहे अधिकारियों का कहना है कि बोस्टन बम विस्फोटों के आरोपी सारनाएफ बंधुओं का अगला निशाना न्यूयार्क शहर का टाइम्स स्क्वायर था, जहां वे छह विस्फोट करने वाले थे।
इस बीच, हमले के सिलसिले में पकड़े गए 19 वर्षीय जोखर सारनाएफ को कानूनी अधिकारों की जानकारी दी गई है, जिसके बाद उसने जांचकर्ताओं के सवालों का जवाब देना बंद कर दिया है। रिपब्लिकन सांसदों ने इसे जल्दबाजी में उठाया गया कदम बताया है।
न्यूयार्क के मेयर माइकल ब्लूमबर्ग ने गुरुवार को संवाददाता सम्मेलन में कहा कि जोखर ने फेडरल ब्यूरो ऑफ इंवेस्टीगेशन (एफबीआई) को बताया कि बोस्टन हमले के बाद जोखर और पुलिस मुठभेड़ में मारे जा चुके उसके 26 वर्षीय भाई ने तुरंत न्यूयार्क के टाइम्स स्क्वायर में विस्फोट करने की सोची।
ब्लूमबर्ग के अनुसार कि पिछली रात एफबीआई ने हमें बताया कि जोखर ने इसका खुलासा किया है कि उसका अगला निशाना न्यूयार्क शहर था। वह और उसका भाई न्यूयार्क जाकर टाइम्स स्क्वायर पर बम विस्फोट करना चाहते थे।
न्यूयार्क के पुलिस आयुक्त रेमंड कैली ने संवाददाताओं से कहा कि संदिग्धों के पास एक प्रेशर कुकर बम तथा पांच पाइप बम थे। पिछले गुरुवार को उन्होंने बोस्टन में एक कार तथा उसके चालक को अगवा कर लिया और न्यूयार्क जाने की योजना बनाई। उनकी यह योजना हालांकि विफल हो गई, क्योंकि गाड़ी में गैस बहुत कम था। उन्होंने चालक को नजदीक के किसी गैस स्टेशन पर रुकने के लिए कहा, जहां से चालक किसी तरह बच निकला और उसने पुलिस को सूचना दी।
उधर, पुलिस मुठभेड़ में घायल जोखर का बोस्टन के अस्पताल में इलाज चल रहा है, जहां एफबीआई के अधिकारी उससे पूछताछ कर रहे हैं। लेकिन 16 घंटों की पूछताछ के बाद उसने जांचकर्ताओं के सवालों का जवाब देना बंद कर दिया, क्योंकि उसे चुप रहने और वकील प्राप्त करने के कानूनी अधिकारों से संबंधित `मिरांडा राइट्स` की जानकारी दी जा गई है। एक संघीय न्यायाधीश न्यायाधीश ने उसे सोमवार को ही इस बारे में जानकारी देने का निर्णय लिया था। जांचकर्ता हालांकि जोखर से सार्वजनिक सुरक्षा के तहत अभी और पूछताछ करना चाहते थे।
रिपब्लिकन सांसदों ने जोखर को कानूनी अधिकारों की जानकारी देने पर नाराजगी जताई है। उन्होंने न्याय विभाग से पूछा है कि आखिर न्यायाधीश की योजना को रोकने के लिए प्रभावी कोशिश क्यों नहीं की गई?
हाउस ऑफ रिप्रजेंटेटिव की खुफिया मामलों की समिति के अध्यक्ष माइक रोजर्स ने कहा, "इस तरह की और भी घटनाएं होंगी। हमें यह समझने की आवश्यकता है कि क्या उचित है।"
इस बीच, `वाशिंगटन पोस्ट` ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि 11 महीने अमेरिका के आतंकवाद विरोधी बल को इस तरह की चेतावनी मिली थी कि एक संदिग्ध आतंकवादी रूस की यात्रा के बाद अमेरिका लौटा है। यह चेतावनी संभवत: तामरलेन के लिए थी। (एजेंसी)
First Published: Friday, April 26, 2013, 18:38