`बोस्टन हमलावरों का आतंकवादी संगठन से सम्बंध नहीं`

`बोस्टन हमलावरों का आतंकवादी संगठन से सम्बंध नहीं`

`बोस्टन हमलावरों का आतंकवादी संगठन से सम्बंध नहीं`मास्को: इंटरपोल की रूसी इकाई ने बोस्टन के संदिग्ध हमलावरों और काकेशस के एक आतंकवादी संगठन के बीच कोई सम्बंध होने संबंधी जानकारी से इंकार किया है। इंटरपोल ने कहा है कि उसके पास बोस्टन विस्फोट के दोनों संदिग्ध हमलावरों और उत्तरी काकेशस स्थित आतंकी संगठन के बीच किसी तरह के जुड़ाव संबंधित कोई जानकारी नहीं है।

इंटरपोल की रूसी इकाई के अधिकारी दमित्री यरशोव ने कहा कि हम किसी के लिए भी तलाश नहीं कर रहे हैं, हमें आगाह करने संबंधी कोई सूचना नहीं मिली है। हमारे पास इस तरह की सूचना नहीं है।

अमेरिकी मीडिया में इस आशय की खबरे हैं कि जांचकर्ता बोस्टन के दो संदिग्ध हमलावरों जोखर सारनाएव और तमरलान सारनाएव तथा काकेशस अमीरात आतंकवादी संगठन के बीच जुड़ाव होने संबंधित जानकारी जुटा रहे हैं।

गौरतलब है कि 15 अप्रैल को बोस्टन मैराथन के दौरान हुए विस्फोट में तीन लोग मारे गए थे और 180 लोग घायल हुए थे।

वहीं आतंकवादी संगठन के प्रमुख डोकु उमरोव ने मास्को में 2010 और 2011 में हुए दोहरे आत्मघाती हमलों समेत हाल के वर्षो में रूस में हुए अनेक आतंकी हमलों की जिम्मेदारी ली है।

समाचार एजेंसी आरआईए नोवोस्ती के अनुसार, इस्लामी हिसा से ग्रस्त दक्षिण रूसी गणराज्य, दागेस्तान में जांचकर्ताओं के प्रवक्ता ने भी कहा कि बोस्टन के संदिग्ध हमलावरों के वहां आतंकवादी संगठन के साथ जुड़ाव के कोई संकेत नहीं हैं।

सुरक्षा परिषद के प्रवक्ता मगोमद बाचिलोव ने कहा, "यदि यह युवक वास्तव में ऐसी किसी चीज में संलिप्त रहा होता और यदि उसकी गतिविधियों से देश की सुरक्षा कमजोर हुई होती, तो वह देश नहीं छोड़ा होता।"

दागेस्तान की सुरक्षा परिषद के एक प्रवक्ता ने कहा कि जानकारी नहीं थी कि तमरलान सारनाएव आतंकवदी संगठन के साथ संलिप्त रहा है।

वहीं अमेरिकी मीडिया ने कहा है कि तमरलान 2012 की शुरुआत में रूस में रहा था और दागेस्तान और चेचन्या दोनों का दौरा किया था।

रूसी अधिकारियों ने कहा कि तमरलान सारनाएव ने गुम रूसी पासपोर्ट के बदले नए पासपोर्ट के लिए आवेदन किया था, जबकि वह दागेस्तान में जून 2012 तक रहा, लेकिन उसने पासपोर्ट हासिल करने से पहले ही देश छोड़ दिया था। उसका भाई विस्फोट के पहले कथित तौर पर लगभग 10 साल से अमेरिका में रह रहा था।

वहीं चेचन कानून प्रवर्तन के प्रवक्ता ने भी दोनों भाइयों और उमरोव के बीच जुड़ाव की खबरों को खारिज किया है।

गौरतलब है कि 26 वर्षीय तमरलान सारनाएव की शुक्रवार को अस्पताल में मौत हो गई। उसके 19 वर्षीय भाई जोखर को जिंदा पकड़ लिया गया था, जो कि उसी रात गंभीर रूप से घायल हो गया था। वे बोस्टन में विस्फोटों के आरोपी हैं। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, April 23, 2013, 17:12

comments powered by Disqus