बोस्टन हमलावरों की स्वतंत्रता दिवस पर थी हमले की योजना

बोस्टन हमलावरों की स्वतंत्रता दिवस पर थी हमले की योजना

बोस्टन हमलावरों की स्वतंत्रता दिवस पर थी हमले की योजनावाशिंगटन: चेचन मूल के बोस्टन हमलावरों ने वैसे तो अमेरिका के स्वतंत्रता दिवस यानि 4 जुलाई के दिन आत्मघाती हमला करने की योजना बनाई थी लेकिन स्वनिर्मित प्रेशर कुकर बम के तय समय से पहले तैयार हो जाने पर उन्होंने हमला 4 जुलाई से पहले ही करने का फैसला कर लिया था।

अमेरिकी मीडिया ने आज कहा कि यह अहम जानकारी 19 वर्षीय संदिग्ध झोखर सारनेव ने पूछताछ के दौरान संघीय जांचकर्ताओं को दी। दोनों हमलावरों में से झोखर एकमात्र जीवित संदिग्ध है।

झोखर को 18 अप्रैल को बोस्टन के पड़ोस में से गिरफ्तार किया गया था। उस पर जनसंहार के हथियार के प्रयोग का आरोप लगाया गया है। दोष साबित होने पर उसे उम्रकैद की सजा भुगतनी पड़ सकती है।

उसके बड़े भाई तामरलेन सारनेव को पुलिस ने बोस्टन मैराथन में हुए धमाकों के तीन दिन बाद 18 अप्रैल को हुई गोलीबारी में मार गिराया था। मैराथन के दौरान हुए विस्फोटों में तीन लोग मारे गए थे जबकि दो सौ से ज्यादा लोग घायल हो गए थे। (एजेंसी)

First Published: Friday, May 3, 2013, 13:49

comments powered by Disqus