बोस्‍टन धमाके में अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं

बोस्‍टन धमाके में अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं

बोस्‍टन धमाके में अब तक कोई गिरफ्तारी नहींज़ी मीडिया ब्‍यूरो/एजेंसी

बोस्‍टन: अमेरिका के बोस्‍टन शहर में मंगलवार को मैराथन के दौरान हए धमाके के सिलसिले में अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है। हालांकि पहले कुछ रिपोर्ट में कहा जा था कि एक संदिग्‍ध व्‍यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। जोकि बाद में अपुष्‍ट साबित हुआ। मीडिया में आज आई इस खबर की हालांकि स्वतंत्र पुष्टि नहीं हुई है।

बोस्‍टन मैराथन के दौरान दो धमाके हुए थे। अमेरिका में 11 सितंबर 2001 के हमलों के बाद देश में हुआ यह सबसे भीषण हमला था। इसमें तीन लोगों की मौत हो गई और 176 लोग घायल हो गए। विस्फोटों में टाइमिंग यंत्रों का प्रयोग किए जाने के भी सबूत मिले हैं।

एक अंग्रेजी चैनल ने खबर दी कि दूसरे विस्फोट के स्थल के पास एक डिपार्टमेंटल स्टोर से मिले वीडियो के विश्लेषण से सफलता हासिल हुई है। इसमें कहा गया कि सूत्रों के मुताबिक वोस्टन टेलीविजन स्टेशन के वीडियो ने भी जांच में प्रगति में योगदान दिया है। सूत्रों ने इस संबंध में कुछ स्पष्ट तो नहीं बताया लेकिन इसे महत्वपूर्ण बताया।

बोस्टन में हुए दोहरे बम धमाकों के स्थल से एक सर्किट बोर्ड और एक कुकर का ढक्कन मिला है। आशंका कि एक धमाके में प्रेशर कुकर का इस्तेमाल किया गया है। एफबीआई ने एक साझा खुफिया बुलेटिन में बुधवार को कहा कि माना जा रहा है कि बोस्टन मैराथन के दौरान एक बम बैग में छिपाए गए प्रेशर कुकर में रखा गया था। जांच एजेंसी ने कहा कि डिवाइस में किलों और बॉल बियरिंग का इस्तेमाल किया गया था।

First Published: Thursday, April 18, 2013, 00:04

comments powered by Disqus