बोस्‍टन विस्फोट: सारनेव ने खुद को बताया बेगुनाह

बोस्‍टन विस्फोट: सारनेव ने खुद को बताया बेगुनाह

बोस्‍टन विस्फोट: सारनेव ने खुद को बताया बेगुनाह बोस्टन : बोस्टन मैराथन में बम विस्फोट करने के आरोपी जोखर सारनेव ने पहली बार अदालत में पेशी के दौरान खुद को बेगुनाह बताया। बोस्टन मैराथन धमाकों में 3 लोगों की मौत हुई थी और 200 से अधिक घायल हुए थे। सारनेव पर 30 अरोप लगाए गए हैं। इसमें हत्या के दो आरोप हैं। उल्लेखनीय है कि 15 अप्रैल को हुए इन बम विस्फोटों में एक आठ वर्षीय बालक सहित 3 लोगों की मौत हुई थी। सीएनएन के मुताबिक अभियोजन पक्ष ने 17 मामलों में आरोपी के लिए मौत की सजा की मांग की है।

जोखर पर मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (एमआईटी) के एक पुलिस अधिकारी की हत्या का आरोप भी है। बोस्टन धमाकों के तीन दिन बाद जोखर और उसके भाई तामेरलान ने कथित रूप से गोली मारकर पुलिसकर्मी की हत्या कर दी थी। उस पर कार चुराने और विस्फोट से पहले इस्लामी आतंकवादी सामग्री डाउनलोड करने का भी आरोप लगाया गया है। (एजेंसी)

First Published: Thursday, July 11, 2013, 14:22

comments powered by Disqus